युवक पर गिरी 11 केवी लाइन, जिंदा जलकर मौत, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक बाइक सवार युवक के ऊपर 11 केवी की हाई वोल्टेज तार गिर गई। जिससे जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई है। युवक फूल तोड़ने जा रहा था। उसी दौरान यह हादसा हो गया। मामला कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सेंद्रीपाली के रहने वाले ताराचंद अग्रवाल (40) रोज की तरह रविवार सुबह भी गांव के नर्सरी में फूल लेने जा रहा था। उसी वक्त बिजली तार उसके ऊपर टूटकर गिरा। इसके बाद वह झुलस गया और उसे संभलने का मौका तक नहीं मिला। बताया जा रहा है कि, बिजली विभाग पर लापरवाही की कारण यह हादसा हुआ है। इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई, घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने कई बार इस जगह पर तार लटकते हुए देखें हैं।
इसी बात को लेकर कई बार विद्युत विभाग को पत्र लिखा गया है। लेकिन अब तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया, जिसका खामियाजा लोगों को जान देकर चुकाना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देते हुए शव पंचनामा की कार्रवाई में जुट गई।