राजिम एनीकेट पर उफनती नदी के बीच युवक ने जोखिम में डाली जान, वीडियो हुआ वायरल, VIDEO

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सोशल मीडिया की सनक में एक युवक ने अपने जान को दांव पर लगा दिया। बरसात के मौसम में नदी-नालों, झरनों आदि से दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती है फिर भी लोग इनसे सबक नहीं लेते। हाल ही में राजिम के त्रिवेणी संगम में बने एनीकेट से दुर्घटना को आमंत्रित करता एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।  

बता दे कि पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण सिकासेर और गंगरेल डेम में पानी आवक ज्यादा होने के कारण नदी में पानी छोड़ा गया है जिससे पैरी, सोंढुल और महानदी के त्रिवेणी संगम राजिम में बने एनीकेट पर तेज बहाव बना हुआ है। ऐसे हालात में एक युवक द्वारा अपने जान को जोखिम में डाल कर तेज पानी के बहाव के बीच रील बनाने की खतरनाक हरकत कर रहा था। 

राजिम एनीकेट के ऊपर उफनती नदी के बीच युवक जान जोखिम में डालकर वीडियो तैयार कर रहा था। युवक के द्वारा बनाए गए उस वीडियो के वायरल होने से पहले उसका नदी में वीडियो बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस तरह की हरकत उसकी जान के लिए खतरा बन सकता था। बावजूद इसके युवक सोशल मीडिया में पॉपुलैरिटी के लिए जान जोखिम में डाल रहा था। नदी का जलस्तर बढ़ने से फिसलन के कारण दुर्घटना का खतरा और भी ज्यादा है। हालाकिं युवक कौन है कहां से आया था इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। 

रोकथाम करने की मांग

प्रशासन और पुलिस भी बार-बार नदियों और पुल-पुलियाओं पर इस तरह के खतरनाक करतब से दूर रहने की अपील करती रहती है। इसके बावजूद युवक द्वारा की गई यह लापरवाही न केवल उसकी जिंदगी को खतरे में डाल सकती है बल्कि दूसरों के लिए भी गलत संदेश देती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरह के मामलों पर सख्ती बरतने और समय रहते रोकथाम करने की मांग की है।

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

छुरा क्षेत्र में बारिश से नदी-नाले उफान पर, दो अलग अलग हादसों में बाइक के साथ बहे युवक, लाइव वीडियो आया सामने

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button