पुलिस मुखबिर के शक में युवक की पिटाई, 5 युवकों के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी राजिम पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम इलाके में पांच युवकों ने मिलकर एक दूसरे युवक की पिटाई कर दी। आरोपियों ने युवक का मोटरसाइकिल से पीछा किया और फिर एक सुनसान जगह पर गाड़ी रोककर लाठी-डंडों से मारपीट की। आरोपियों को शक था कि युवक पुलिस का मुखबिर है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।

रास्ता रोककर किए मारपीट

जानकारी के अनुसार, पीड़ित अजीत सिंह ठाकुर ने 25 अक्टूबर को राजिम थाने में शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि वह खेती किसानी का काम करता हैं। 24 अक्टूबर को अजीत घर का सामान खरीदने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से राजिम आए थे। सामान खरीदने के बाद वह शाम को घर के लिए निकले। तभी रात करीब 8 बजे रोहिना गांव के पास पांच युवक योग लाल साहू, रामू साहू, भीखम साहू, जागेश्वर साहू और रूपऊ ने उनका पीछा करते हुए रास्ता रोका और गाली-गलौज करने लगे।

अजीत ठाकुर ने बताया कि युवकों ने उन पर पुलिस का मुखबिर होने और पुलिस का सहयोग देने का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी और फिर सभी ने मिलकर हाथों, मुक्कों, लाठी और डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस बीच दूसरी गाड़ियों को आते देख युवक भाग गए। मारपीट से अजीत को कनपटी, पीठ और शरीर के दूसरे हिस्सों में चोटें आईं। घटना के बाद अजीत थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया।

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी योग लाल साहू, रामू साहू, भीखम साहू, जागेश्वर साहू और रूपऊ के खिलाफ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 115(2), 126(2), 190, 191(2), 191(3), 296 और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के बीच चर्चा, बाहर से आए लोगों की सूचना थाना में देने हेतु लिया गया निर्णय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button