तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा : मौके पर मौत, चाय पीने सड़क पार कर रहा था

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले में सोमवार को तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक युवक को रौंद दिया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कारोबारी ईश्वर पिल्ले टूर एंड ट्रेवल्स का संचालक था। सोमवार को ईश्वर तेलीबांधा तालाब के पास कार खड़ी कर चाय दुकान जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान कार ने टक्कर मारी है। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
तेलीबांधा पुलिस का कहना है कि ईश्वर पिल्ले रायपुर के शांति नगर सिंचाई कॉलोनी में रहता था। वहीं अज्ञात कार चालक के खिलाफ तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5