धान खरीदी केंद्र में ग्रामीण की पिटाई, ईलाज के दौरान मौत, चोर समझकर चौकीदार और उसके दोस्तों ने पीटा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धान खरीदी केंद्र के चौकीदार और उसके साथियों ने मिलकर एक ग्रामीण की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद घायल व्यक्ति को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिए। इसकी जानकारी जब अन्य ग्रामीणों को हुई, तो घायल को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मामला सूरजपुर जिले में देवनगर धान खरीदी केन्द्र का है।
जानकारी के अनुसार मृतक विजय प्रताप सिंह रात करीब 11 बजे अपने घर से सड़क पर टहलने निकला था। इसी दौरान धान खरीदी केन्द्र के पास उसे धान चोर कहकर चौकीदार ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद धान खरीदी केंद्र के डीएमओ बुधराम टेकाम चौकीदार को पिटाई करने से रोकते रहे, लेकिन चौकीदार उसकी बात नहीं सुना। चौकीदार ने विजय को कुछ दूर ले गया और अन्य लोगों के साथ मिलकर फिर उसकी पिटाई कर दी।
रायपुर ले जाने के दौरान विजय की हुई मौत
इसके बाद विजय को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़ दिया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी जब विजय के परिजनों को हुई, तो परिजन घायल विजय को जिला अस्पताल लेकर गए। वहां से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने विजय को रायपुर रेफर किया गया है, लेकिन शनिवार को रायपुर ले जाते समय उनकी एम्बुलेंस में ही मौत हो गई है।
इस मामले में मृतक विजय के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और बयानों के आधार पर जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
लव ट्रायंगल में युवक की पीट पीट कर हत्या, युवती ने मिलने बुलाया फिर दूसरे प्रेमी ने कर दी हत्या