सड़क किनारे मिली युवक की लाश, दोनों हाथों पर लगा था निडिल, इस बात की आशंका, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शनिवार सुबह सड़क किनारे एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक के दोनों हाथों पर निडिल लगा हुआ था। युवक अस्पताल में भाग निकला होगा। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोरबा जिले के सीएसईअी चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहे राजू कुमार (26) का शनिवार सुबह नए बस स्टैंड के पास सड़क किनारे शव मिला। वह अस्पताल की ड्रेस में पड़ा मिला। पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। घटना की सूचना के पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सरकारी अस्पतालों से संपर्क किया, तो पता चला कि राजू कुमार अस्पताल से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। शनिवार की सुबह जब परिजनों वॉट्सऐप पर उसका फोटो भेजा गया, जहां उसकी पहचान हुई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है मृतक राजधानी बस का हेल्पर था। वहीं वह कब कैसे और किन परिस्थितियों में लापता हुआ इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W