जंगल में युवक का सड़ा-गला शव मिला, इस बात की आशंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जंगल में एक युवक का सड़ा-गला हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार घरघोड़ा इलाक के ग्राम गांधीगढ़ क्षेत्र के जंगल में सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक की नग्न अवस्था में सड़ा-गली हालत में लाश पड़ी थी। सुबह ग्रामीण जंगल की ओर गए थे, तो उन्होंने शव देख पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक की टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि लाश करीब सप्ताह भर पुरानी होगी और वह पूरी तरह सड़-गल चुकी थी।
मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के गांव में पूछताछ कर रही है। वहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: जंगल में मिली ग्रामीण की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस