बिस्तर पर सो रही युवती को करैत सांप ने डसा: इलाज के दौरान मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बिस्तर पर सो रही युवती को करैत सांप ने डस लिया। इसके बाद युवती की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फाान में परिजन ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार दर्री थाना अंतर्गत अटल आवास में निवासरत 18 वर्षीय युवती करिश्मा खैरवार बिस्तर पर सो रही थी। देर रात उसके बिस्तर पर करैत सांप चढ़ गया। पहली बार डसने पर युवती को किसी कीड़े के काटने जैसा अहसास हुआ और वह फिर सो गई। दोबारा फिर वैसा ही हुआ तो उसने ध्यान नहीं दिया, लेकिन तीसरी बार डसने पर वह उठी तो बिस्तर पर सांप लिपटा हुआ नजर आया, जिसे देखकर उसकी चीख निकल गई। परिजन जागे तो सांप को देखकर उसे डिब्बे में रख लिया।
परिजनों ने युवती को तत्काल अस्पताल ले जाने 108 में कॉल किया, लेकिन 1 घंटे तक एंबुलेंस बताए गए पते पर नहीं पहुंची। परिजन निजी वाहन कर युवती को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। उसे भर्ती कर उपचार शुरू किया गया, लेकिन शरीर में जहर फैल जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
9 माह की बच्ची ने करैत सांप को काटा, सांप मरा, बच्ची को अस्पताल में कराया भर्ती