सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, स्टेटस में लिखा था “MISS YOU PAPA”

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक ने हादसे से महज 21 घंटे पहले अपने सोशल मीडिया स्टेटस में अपने स्वर्गीय पिता को याद करते हुए लिखा था “MISS YOU PAPA”। इसके कुछ ही घंटों बाद उसकी भी सड़क दुर्घटना में जान चली गई। घटना दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, 13 जनवरी की रात करीब 1.30 बजे मारुति स्विफ्ट डिजायर कार (सीजी 10 एके 7522) सुपेला भिलाई से नंदनी रोड होते हुए कचांदुर की ओर जा रही थी। कार में चार युवक सवार थे, जिसमें राहुल साहू वाहन चला रहा था। नंदनी रोड जामुल स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने पहुंचते ही तेज रफ्तार कार पहले साइन बोर्ड से टकराई, फिर एक मकान के शटर से भिड़ते हुए अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी।
हादसे में ड्राइविंग सीट के पास बैठे प्रवीण धृतलहरे (26 वर्ष) को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार दुर्गेश मांडले, आकाश केशरवानी और चालक राहुल साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्रवीण धृतलहरे को मृत घोषित कर दिया, बाकि घायलों का उपचार जारी है।
चालक के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान अभी दर्ज नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर दोस्त राहुल साहू के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
दिल को झकझोर देने वाला स्टेटस
हादसे से एक दिन पहले प्रवीण धृतलहरे ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता को याद करते हुए भावुक स्टेटस पोस्ट किया था। स्टेटस में उसने लिखा था “MISS YOU PAPA”… बहुत याद आ रही है आज आपकी, आकर मुझे भी अपने साथ ले जाओ ना। पापा बहुत वक्त हो गया आपसे बात किए हुए।”
इस स्टेटस के 21 घंटे बाद ही प्रवीण की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे परिवार और दोस्तों में मातम पसरा हुआ है। मृतक का आखिरी सोशल मीडिया संदेश हर किसी की आंखें नम कर रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद में युवक ने की आत्महत्या, व्हाट्सऐप स्टेटस पर लिखा “Sorry all of you”…











