अभनपुर ब्रेकिंग: न्यू बस हुई दुर्घटना ग्रस्त, दो दिनों मे दूसरा बस हादसा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना की खबरे सामने आ रही है। बस चालको द्वारा अधिक सवारी बैठाने के लिए बस जगह जगह रुकती है फिर टाइमिंग के चक्कर मे चालक बस को तेज रफ्तार से चलते है जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आती है। जिसका खामियाजा यात्रियों को चुकाना पड़ता है। ताजा मामला अभनपुर के गातापार के पास की है।
राजिम ब्रेकिंग: भीषण सड़क हादसा,आपस में भिड़े दो यात्री बस ….. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार रायपुर-देवभोग चलने वाली न्यू बस दुर्घटना ग्रस्त हुई है। बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर गढ्ढे में जा घुसी। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी और ग्राम गातापार के पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इस हादसे में 3-4 लोग घायल हुए है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। गनिमत रहा कि यात्रियों को ज्यादा चोटे नहीं आई ।
रोड का काम अधूरा दुर्घटनाओ को कर रहा आमंत्रित
अभनपुर से राजिम -पांडुका तक फोर लेन निर्माण का कार्य चल रहा है अभी तक कार्य पूर्ण नहीं होने के चलते रोड पर जगह जगह गड्ढे बने हुए है । बरसात के कारण पानी और कीचड़ होने के कारण दुर्घटनाओ को आमंत्रित कर रहा।
बता दे कि 2 दिनों बाद छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार तीज भी है । त्योहार का सीजन होने के चलते यात्री बसों मे काफी भीड़ भी है । लेकिन इस तरह के हादसों से लोगों मे भए का माहौल भी बन रहा है ।
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-