अभनपुर को मिला नगर पालिका का दर्जा, अधिसूचना जारी, निकाय चुनाव को लेकर सुगबुगाहट हुई तेज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले के नगर पंचायत अभनपुर को अब नगर पालिका कहलाएगा। इस संबंध में राज्य शासन ने अभनपुर नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद गठित करने के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने छत्तीसगढ़ राजपत्र में इस संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया है।
विकास के लिए बजट में होगी बढ़ोतरी
राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत अभनपुर की सीमाएं ही नगर पालिका परिषद अभनपुर की सीमाएं होंगी। 2011 की जनगणना के अनुसार अभनपुर की जनसंख्या 14432 है। नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिलने के बाद लोगों की सुविधाएं बढ़ेंगी। विकास के लिए बजट भी बढ़ेगा। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अभनपुर का गठन वर्ष 2003-04 में हुआ था। उस समय नगर की जनसंख्या 7821 थी। साल 2009 में ग्राम पंचायत का संविलीयन नगर पंचायत में हुआ था।
अभनपुर को नगर पालिका का दर्जा मिलने के बाद अब राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। आने वाले दिसंबर माह में नगरीय निकाय चुनाव होने की संभावना है। हालांकि नगरीय निकाय चुनाव के लिए अभी बिगुल नहीं बजा है, लेकिन दावेदारों का अभी से अपने-अपने हिसाब से जनसम्पर्क चालू हो चुका हैं। वहीं टिकट पाने के लिए दावेदार राजनेताओं से भी सम्पर्क साधने लगे हैं। अभनपुर नगर पालिका बनने के बाद बजट बढ़ने के साथ साथ आम जनता में विकास की नई उम्मीद भी जागी है।
इस बार प्रत्यक्ष चुनाव के संकेत
पिछले निकाय चुनाव की बात करें, तो प्रत्यक्ष रूप से चुनाव न होकर पार्षदों द्वारा वोटिंग के माध्यम से अध्यक्ष का चुनाव किया गया था, लेकिन इस बार प्रदेश भाजपा सरकार ने प्रत्यक्ष चुनाव के संकेत दिए है, लिहाजा इस बार पार्षद और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से हो सकता है । अभनपुर की बात करें, तो यहां पिछले 15 वर्षों से अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जाति आरक्षित है।
यदि इस बार भी आरक्षण नहीं बदलता, तो नए और युवा उम्मीदवार इस बार चुनाव मैदान में उतारे जा सकते है। यहां कांग्रेस से उत्रसेन गहिरवारे, राधाकृष्ण टंडन, मदन गिलहरे, प्रेमु बंजारे, नीलकमल गिलहरे जैसे कई युवाओं के नाम सामने आ रहे हैं, तो वहीं भाजपा से कुंदन बघेल, शिवनारायण बघेल, लौटन गिलहरे, रवि बघेल जैसे नामों की चर्चाएं चल रही है। वैसे भी स्थानीय चुनाव में पार्टी के अलावा व्यक्तिगत छवि काफी महत्व रखती है, लिहाजा दोनों दल इस बार काफी सोच-समझकर ही टिकट का फैसला करने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W