अवैध गांजा तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, अभनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अभनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कार से गाँजा का परिवहन कर रहे थे जिसे चंडी मोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। मामला रायपुर जिले के अभनपुर थाने का है।
जानकारी अनुसार 7 दिसंबर को अभनपुर पुलिस को सूचना मिली की तीन व्यक्ति एक सफेद रंग के टाटा टियागो कार क्रमांक CG 04 PG 5916 से अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ उड़ीसा, धमतरी होते अभनपुर की ओर आ रहे है। सूचना अनुसार चंडी मोड़ के पास घेराबंदी की गई। कुछ देर इंतजार करने के बाद टाटा टियागो कार को रुकवाकर पुलिस द्वारा कार की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से नीले रंग के पालिथीन में 2 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 60,000 रुपये आँकी गई। कार सवार लोगों से पुछताक्ष करने पर उन्होंने अपना नाम नंदकुमार उर्फ नंदू साहू पिता भारत लाल साहू उम्र 26 साल सारखी मोड़ वार्ड नंबर 1 अभनपुर, पुष्पराज साहू उर्फ पप्पू पिता झुम्मन लाल साहू उम्र 29 वर्ष वार्ड नंबर 10 उपरपारा अभनपुर, मनीष साहू पिता चोवाराम साहू उम्र 21 साल निवासी ग्राम संकरी बताया।
पुलिस ने गाँजा को जप्त कर अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर तीनों को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों के परिजनों को सूचना दी गई। साथ ही कार को भी कब्जे में लिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग : 13 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घेराबंदी कर पकड़ा