घुस लेते दो अफसर रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB ने जाल बिछाकर टीआई और नायब तहसीलदार को पकड़ा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एसीबी ( एंटी-करप्शन ब्यूरो ) की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाही करते हुए दो अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ा है। जिसमे पहली कार्रवाही रायपुर जिले के महिला टी आई और दूसरी कार्रवाही धमतरी जिले के नायब तहसीलदार के ऊपर की है। बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारियों ने काम करने के एवज में रुपए की मांग की थी।
धमतरी के नायब तहसीलदार
एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम शुक्रवार को धमतरी के नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि
जमीन में कब्जा दिलाने के नाम पर अधिकारी रेवेन्यू केस में धमतरी नायब तहसीदार 50 हजार रिश्वत मांग रहे थे। इसकी शिकायत एसीबी में हुई और एसीबी की गिरफर टीम ने जाल बिछाकर नायब तहसीलदार को पकड़ा।
दूसरे मामले में महिला टीआई
राजधानी रायपुर की महिला थाना टीआई वेदवती दरियो को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। एक मामले में महिला से दहेज की शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने के एवज में टीआई ने रिश्वत मांगी थी। बताया जा रहा है कि महिला थाना प्रभारी ने पहले इसके लिए 50 हजार रूपये की मांग की थी बाद में 35 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसीबी में की थी और एसीबी शुक्रवार देर शाम जाल बिछाकर महिला टीआई को रंगे हाथ पकड़ लिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा में पहली बार पहुंची ED के टीम: सुबह से चल रही कार्रवाई, देखिए वीडियो