नरहरा वाटरफॉल में हादसा: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक 20 फीट गहरी खाई में गिरा, मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मगरलोड क्षेत्र के नरहरा जलप्रपात में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे 22 वर्षीय युवक की नहाते समय पैर फिसलने से मौत हो गई। युवक 20 फीट गहरी खाई में गिरते ही पानी में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही मगरलोड थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। करीब 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया गया। घटना धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र का है।
मृतक की पहचान तोरण नायक (22), निवासी कोटा रायपुर के रूप में हुई है। तोरण नायक रविवार को अपने दोस्तों के साथ नरहरा वाटरफॉल घूमने आया था। सभी जलप्रपात के किनारे नहा रहे थे, तभी अचानक तोरण का पैर फिसल गया। वह करीब 20 फीट नीचे स्थित गहरी खाई में गिर गया और देखते ही देखते वह पानी में डूब गया और फिर नजर नहीं आया। घटना के बाद उसके दोस्त घबरा गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मगरलोड पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन अंधेरा बढ़ जाने के कारण रेस्क्यू अभियान रात को रोक दिया गया। सोमवार सुबह फिर बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम किया और आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सेल्फी ने ली युवक की जान, जलप्रपात से 40 फीट खाई में गिरा, दोस्तों के साथ घूमने गया नाबालिग











