धान मिंजाई के दौरान हादसाः ट्रैक्टर के इंजन से निकली चिंगारी, धान की फसल जलकर राख

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में धान मिंजाई के दौरान ट्रैक्टर में आग लगने का मामला कुछ दिनों पहले ही सामने आया था। अब इसी तरह का दूसरा मामला फिर सामने आया है। जहां ट्रैक्टर के इंजन से निकली चिंगारी ने पूरी फसल तबाह कर दी। आग की चपेट में आने से ट्रैक्टर का इंजन और थ्रेसर मशीन भी पूरी तरह जगकर राख हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में किसान राजकुमार बिंझवार अपने कोठार में थ्रेसर मशीन से धान मिंजाई करा रहा था। तभी धान की कटाई के दौरान ट्रैक्टर के इंजन से चिंगारी उठी और धान के फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। आग देखकर खलिहान में अफरा तफरी मच गई।

इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक लगभग डेढ़ एकड़ धान की खरही जलकर खाक हो गई साथ ही ट्रैक्टर का इंजन और थ्रेसर मशीन भी जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि उस वक्त वहाँ तीन एकड़ की फसल रखी हुई थी। आगजनी की इस घटना में मशीन और फसल को मिलाकर लाखों का नुकसान हुआ है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

किसान की सालभर की मेहनत बर्बाद : धान मिंजाई के दौरान ट्रैक्टर में लगी भीषण आग, ट्रैक्टर के साथ फसल जलकर खाक

Related Articles

Back to top button