देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पुलिस ने एक बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला बिलासपुर जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में थैला लेकर कंस्ट्रक्शन कॉलोनी स्थित उर्दू स्कूल मैदान के पास खड़ा है। सूचना पर तारबाहर पुलिस और आरपीएफ बिलासपुर की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।
देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सद्दाम हसन शेख पिता जंगल शेख (32 वर्ष) निवासी कठुआ केसिया मदरसापारा, जिला पूर्व वर्धमान (पश्चिम बंगाल) बताया। तलाशी के दौरान उसके थैले से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और तीन ट्रेन टिकट बरामद किए गए। बरामद सभी सामग्रियों को विधिवत जब्त कर लिया गया।
आरोपी अवैध हथियार रखने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट में तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस संयुक्त कार्रवाई में थाना तारबाहर एवं आरपीएफ बिलासपुर की टीम की अहम भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गार्ड को गोली मारकर 78 लाख लूट, शराब दुकान से कैश कलेक्शन करने पहुंची टीम पर हमला











