अवैध रेत खनन पर कार्रवाई: रेत घाट पर रायपुर खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मारा छापा, 2 बोट एवं 2 चैन माउंटेन मशीन जब्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रेत खनन पर छापेमारी की है। इस दौरान अवैध रूप से संचालित वाहनों को भी जब्त किया गया है। टीम ने अवैध रेत उत्खनन में लगे 2 पनडुब्बी मशीन (बोट) एवं 2 चैन माउंटेन मशीन को जब्त किया है।
बता दे कि एनजीटी के निर्देश पर 15 जून से 15 अक्टूबर तक नदी-नालों से रेत के उत्खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध है। प्रतिबंध के बावजूद भी रेत का अवैध खनन और परिवहन लगातार जारी है। रेत माफिया बेखौफ होकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। नदी में पानी ज्यादा होने के कारण पनडुब्बी मशीन लगाकर अवैध खनन का काला कारोबार किया जा रहा है। बेतहाशा महानदी का सीना छलनी करते हुए रेत की चोरी की जा रही हैं।
इस पनडुब्बीनुमा मशीन को बोट के सहारे नदी के बीच लगाया जाता है फिर पाइप के माध्यम से पानी के अंदर से रेत और पानी को बाहर फेंकता है। पाइप के सहारे रेत को किनारे पर डंप किया जाता है फिर चेन माउंटेन द्वारा हाइवा में रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन किया जाता है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई। राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने आरंग विकासखंड के गुदगुदा गांव में छापेमारी कर 2 बोट एवं 2 चैन माउंटेन मशीनें जब्त की है। यह कार्रवाई रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आरंग एसडीएम अभिलाषा पैकरा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार जी.एन. सिदार, राजस्व अमले, खनिज अधिकारी हेमंत क्षेरपा और उनकी टीम द्वारा की गई। फिलहाल विभाग के अधिकारियों ने मशीन को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t