गरियाबंद खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई : रेत के अवैध परिवहन करते 3 हाईवा जप्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रेत-मुरूम के अवैध उत्खनन को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गरियाबंद जिला प्रसाशन द्वारा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते दो अलग-अलग मामलों मे खनिज विभाग ने 3 वाहनों को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है ।
कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज अधिकारी फागूलाल नागेश ने बताया कि खनिज विभाग के अमला द्वारा गुरूवार रात्रि 1 बजे ग्राम परसदाजोशी से खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए हाईवा क्रमांक सीजी 07 बीएन 2034 वाहन चालक सुरेश पटेल एवं हाईवा क्रमांक एमएन 7095 के वाहन चालक अर्जुन यादव से गाड़ी जप्त कर राजिम पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
इसी तरह सरकडा रेत खदान से हाईवा क्रमांक सीजी 07 सीएल 9025 के वाहन चालक विकास से गाड़ी जप्त कर पाण्डुका पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। इन वाहनों में बिना अभिहवन पास के रेत परिवहन करने पर छग गौण खनिज अधिनियम 2015 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़े
गरियाबंद में रेत का अवैध परिवहन करते 4 वाहन जब्त, खनिज विभाग ने की कार्रवाई