अवैध धान, चावल खरीदी करने वालो पर हुई कार्यवाही, 17.5 क्विंटल अवैध चावल जप्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थलों के चावल का अवैध खरीदी करने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही की गयी है। इसी तारतम्य में खाद्य निरीक्षक रितु मौर्य ने देवांगन ट्रेडर्स नागाबुड़ा में दबिश देकर पी. डी. एस. के हितग्राहियों से खरीदे गये 35 बोरी वजन 17.5 क्विंटल अवैध चावल एवं 49 बोरी धान वजन लगभग 19.6 क्विंटल को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत जप्त किया गया है।

राशनकार्ड नवीनीकरण 28 फरवरी 2025 तक

गरियाबंद जिले मे अब तक कुल 2 लाख 13 हजार 208 राशनकार्ड प्रचलित हैं जिसमे से कुल 6 लाख 55 हजार 955 सदस्य संख्या दर्ज हैं। जिले में प्रचलित राशनकार्डाे का जहां ई-केवाईसी का कार्य प्रगति पर है अब तक कुल 5 लाख 90 हजार लोगों का ई-केवाईसी किया जा चुका है। शेष 65,955 लोगों के ई-केवाईसी का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। जिसका डोर-टू-डोर ई-केवाईसी अपडेशन का कार्य प्रगति पर है।
पुराने प्रचलित राशनकार्डों के नवीनीकरण का काम भी तेजी से किया जा रहा है। अब तक 2,00,539 राशनकार्डाे का नवीनीकरण किया जा चुका है। खाद्य अधिकारी सुधीर चन्द्र गुरु ने बताया कि राज्य शासन ने राशनकार्ड की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी है। इसके पश्चात् नवीनीकरण नही कराने वाले राशनकार्डाे को डेटाबेस से विलोपित करने का कार्य किया जावेगा। अतः सभी राशनकार्डधारियों से अपील किया गया है कि वे शीघ्रता से अपना राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य पूर्ण कराएं। ताकि खाद्यान्न प्राप्त करने मे किसी भी प्रकार की असुविधा न हों।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित, डिस्ट्रीक रिसोर्स पर्सन की भी होगी नियुक्ति

Related Articles

Back to top button