विधायक रोहित साहू की अनुशंसा पर कुल 27 निर्माण कार्याे के लिए 1 करोड़ 80 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति, यहाँ होंगे विकास कार्य
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित की अनुशंसा पर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने 27 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 80 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत फिंगेश्वरअंतर्गत ग्राम पंचायत बोडकी नहर से रूपसिंग घर तक नाली निर्माण कार्य ग्राम फुलझर 5 लाख रूपये, ग्राम टेका में टिन शेड निर्माण हेतु 10 लाख रूपये शामिल है।
इसी तरह ग्राम पंचायत लफंदी गोंविद घर से प्रवीण घर तक सीसी रोड निर्माण 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बकली में टिन शेड निर्माण 8 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सेंदर में घना साहू घर से खिलावन घर तक सीसी रोड निर्माण एवं रवि शर्मा घर से उदय सतनामी घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 5-5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सोनासिली में टिन शेड निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये, ग्राम पंचायत रवेली में गली कांक्रीटीकरण कार्य के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बिनौरी में मुख्य मार्ग से शहदराम घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 3 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कोमा में जैतखाम के पास टिन शेड निर्माण हेतु 7 लाख रूपये स्वीकृति प्रदान की गई है।
क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी फिंगेश्वर
ग्राम पंचायत सुरसाबांधा में पंचायत के पास टिन शेड निर्माण हेतु 14 लाख रूपये, ग्राम पंचायत लफंदी में बाजार चौक के पास टिन शेड निर्माण हेतु 12 लाख रूपये, ग्राम पंचायत रावड़ में लोकु घर से रंगमंच तक नाली सह गली कांक्रीटीकरण कार्य के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत श्यामनगर में बाजार चौक के पास टिन शेड निर्माण हेतु 4 लाख रूपये, ग्राम पंचायत देवरी में सीसी रोड निर्माण हेतु 4 लाख रूपये, ग्राम पंचायत बिजली में कोटवार घर से अजय पटेल घर तक एवं ग्राम मरवाडीह में दौवा घर से रेवा घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5-5 लाख रूपये स्वीकृति प्रदान की गई है।
ग्राम पंचायत देवगांव में हनुमान मंदिर के पास टिन शेड निर्माण हेतु 7 लाख रूपये, ग्राम पंचायत पाली में सीसी रोड निर्माण हेतु 2 लाख रूपये, ग्राम पंचायत भेण्ड्री के वार्ड न. 10 में सामाजिक भवन छत ढलाई कार्य के लिए 5 लाख रूपये की 20 निर्माण कार्यो के लिए 1 करोड़ 26 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्याे के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व फिंगेश्वर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया है।
छुरा विकासखंड अंतर्गत होंगे ये कार्य
इसी तरह छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोंगरा में बजरंग बली मंदिर के पास टिन शेड निर्माण के लिए 8 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कोसमी में भीम चौक के पास टिन शेड निर्माण के लिए 8 लाख रूपये, ग्राम पंचायत भैसामुडा में टिन शेड निर्माण के लिए 8 लाख रूपये, ग्राम पथर्री के गुरजी पारा में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये की 4 निर्माण कार्यो के लिए में 29 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
उक्त निर्माण कार्याे के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व छुरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया है।
गरियाबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथरमोंहदा के ग्राम भिलाई में टिन शेड निर्माण के लिए 7 लाख रूपये एवं शीतला पारा में टिन शेड निर्माण के लिए 8 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कोकड़ी में बजरंग चौक के पास टिन शेड निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की 3 निर्माण कार्यो के लिए 25 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्याे के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व गरियाबंद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e