गरियाबंद जिले में बेमौसम बारिश, कई घंटों से लगातार जारी, किसानों की बढ़ी चिंता
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दो तीन दिनों से बादल छाए रहने के बाद गरियाबंद जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ में अभी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी चल रही है कुछ किसानों के धान बिक गए है तो कुछ के अभी कहीं खेत तो कहीं खलिहान में धान व धान का बोझा रखा हुआ है। इधर मंगलवार शाम से अचानक शुरू हुई बारिश से फसल के नुकसान की आशंका बढ़ गयी है। किसान जैसे-तैसे धान की फसल बचाने में जुट हुए है।
गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लाक में 16 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे ग्रामीण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बेमौसम बारिश से किसान आनन-फानन में धान को पानी से बचाने की जुगत में जुट गये है। कोई धान की ढेर में प्लास्टिक, तो कोई तिरपाल से ढंकने की जुगत में लगे हुए है। मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक लगातार बारिश जारी है।
बादल छाए रहने से लोगों को ठिठुरती ठंड से थोड़ी निजात मिली थी वहीं अब बरसात के बाद ठंड और बढ़ेगी। वहीं जिले में गरियाबंद और छुरा में मौसम सामान्य है।
लगातार बारिश से धान हो जायेगा अंकुरित
कुछ कृषकों ने बताया कि एकाध दिन बारिश से धान को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन यदि लगातार बारिश हुई तो खेत से लेकर खलिहान तक डंप किये गए धान के बंडल के खराब होने की आशंका रहती है । लगातार बारिश हुई तो धान अंकुरित भी हो जायेगा। इस समय धान की कटाई समाप्त होने की कगार पर है। कटा हुआ धान खेत-खलिहानों में पड़ा है, जिसके नष्ट होने से काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
प्रदेश के कुछ इलाकों में गिर सकता है पानी
रायपुर जिले में बादल छाए हुए है वहीं कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर में भी बूंदाबांदी की आशंका जताई गई है। 27-28 दिसंबर को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में पानी गिर सकता है। इस दौरान दौरान ठंड का असर भी कम रहेगा। 31 दिसंबर से ही मौसम खुलने के बाद ठंडी हवाओं के आने का दौर शुरू होगा। जिससे ठंड बढ़ सकता है।
बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से प्रदेश में पिछले करीब 4-5 दिन से ठंड से राहत है। रायपुर सहित कई इलाकों में दिन के साथ रात में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 4 डिग्री तक बढ़ा हुआ है, इस वजह से ठंड कम है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e