अवैध रेत खनन पर प्रशासन का शिकंजा, चैन माउंटेन और हाइवा जब्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में अवैध रेत खनन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। कलेक्टर बी.एस. उइके के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने पांडुका विकासखंड के कुरुसकेरा क्षेत्र में छापा मारकर अवैध खनन में लिप्त एक चेन मशीन और रेत से भरा एक हाइवा जब्त किया है। दोनों को पांडुका थाने लाकर सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार, जिले में अवैध रेत खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने रणनीतिक रूप से क्षेत्र की निगरानी तेज कर दी थी। सोमवार को रिमझिम बारिश के बीच अधिकारी-कर्मचारी छाता लेकर मौके पर पहुंचे और छापेमारी की। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, अब तक सात चेन मशीन जब्त की गई हैं। जिनमें से छह पांडुका थाने में और एक फिंगेश्वर थाने में सुरक्षित रखी गई है।
प्रशासन की इस लगातार कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर बी.एस. उइके ने साफ तौर पर कहा है कि जिले में अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैरी नदी के कुरूसकेरा घाट में चेन माउंटेन हर रात 8 बजे के बाद घाट में उतार दिए जाते हैं। रेत की खुदाई पूरी रात चलती है और सुबह होने से पहले इन भारी मशीनों को पास की नर्सरी की झाड़ियों में छिपा दिया जाता है। कार्रवाही के कुछ ही घंटों बाद इनका ये काला कारोबार फिर से चालू हो जाता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd