राजिम क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, एक चेन माउंटेन मशीन और 7 हाइवा जब्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद माफिया बेखौफ रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं। शनिवार को गरियाबंद की खजिन विभाग और टाक्स फोर्स की टीम ने फिंगेश्वर क्षेत्र के बिड़ौरा गांव में दबिश दी। इस दौरान एक चेन माउंटेन मशीन और 7 हाइवा जब्त किए गए।
1 चेन माउंटेन और 7 हाइवा जब्त
बता दें कि राजिम विधायक रोहित साहू ने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं। गरियाबंद कलेक्टर बीएस उइके ने अवैध उत्खनन रोकने के लिए टाक्स फोर्स की टीम का गठन किया है। शनिवार को टाक्स फोर्स की टीम खनिज विभाग के साथ फिंगेश्वर क्षेत्र के बिड़ौरा सूखा नदी पहुंची और छापा मारा। इस दौरान अवैध रेत उत्खनन करते हुए 1 चेन माउंटेन मशीन और 7 हाइवा वाहन जब्त किए गए।
कार्रवाई के बाद टीम ने चेन माउंटेन को एक ट्रेलर में लोड कर पुलिस अभिरक्षा में फिंगेश्वर थाने भेज दिया। वहीं, हाइवा वाहनों को भी थाने में खड़ा करा दिया गया है। खनिज विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।
प्रतिबंध के बावजूद जारी है उत्खनन एवं परिवहन
आपको बता दें कि एनजीटी के निर्देश पर 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत उत्खनन पर रोक है। इसके बावजूद रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है। रेत माफिया बेखौफ होकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि खनिज और राजस्व अधिकारियों द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन इन रेत माफियाओं को इसका जरा भी डर नहीं है। गरियाबंद, रायपुर और धमतरी जिलों में लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
गरियाबंद जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशासन ने सख्त फैसला लिया है। इसके लिए एक संयुक्त जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है, जो दिन-रात अवैध खनिज परिवहन पर नजर रखेगी। साथ ही रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन वाले चिन्हित क्षेत्रों पर भी सतत निगरानी रखकर अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
अवैध रेत खनन पर प्रशासन का शिकंजा, चैन माउंटेन और हाइवा जब्त