डैम में डूबने से ADM के बेटे की मौत, दिल्ली से पहुंचा था छुट्टी मनाने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अपर कलेक्टर के बेटे की डैम में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली से छुट्टी मनाने के लिए रायगढ़ आया था। अपने 2 दोस्तों के साथ डैम घूमने गया था। घटना रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार बालोद जिले के अपर कलेक्टर अजय लकड़ा का बेटा जॉय लकड़ा (25) दिल्ली में रहकर कॉलेज की पढ़ाई करता था। मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे टीपाखोल डैम में तीनों दोस्त ब्लूटूथ स्पीकर से गाना सुन रहे थे, तभी स्पीकर पानी में गिर गया। उसे निकालने के लिए जॉय पानी में उतरा था। इस दौरान डैम की गहराई का पता नहीं चला और जॉय डूबने लगा।

उसके दोस्त नवशीश शिंदे और शिवाशिष शिंदे ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। जॉय को और उसके दोनों दोस्तों को भी तैरना नहीं आता था। दोस्तों ने तत्काल कोतरा रोड पुलिस को जानकारी दी। पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची।

रात में करीब साढ़े 10 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो सुबह 3 बजे तक रेस्क्यू चला, लेकिन जॉय का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद फिर सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 1 घंटे के बाद वह जहां गिरा था, वहीं गहराई में उसकी डेडबॉडी मिली। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग : तालाब में मिली तैरती हुई लाश, दो दिन से था लापता, पुलिस जुटी जांच में

Related Articles

Back to top button