प्रेमिका की हत्या कर घरवालों से बोला, आकर लाश ले जाओ… आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक सिरफिरे आशिक ने अपने प्रेमिका को मिलने बुलाया फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी प्रेमिका के चरित्र पर शंका करता था। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।

केशकाल थाना में युवती के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 फरवरी की दोपहर करीब 2 बजे उसकी छोटी पुत्री गाय-बैल चराने गई थी जो देर रात तक घर नहीं आई। आसपास तलाश किए जाने पर भी पता नहीं चला। इसके बाद 10 फरवरी की सुबह करीब 4 बजे ग्राम गारावंडी के अजय नेताम ने बड़ी बहन को फोन कर बताया कि मैंने आपकी छोटी बहन का गला दबाकर हत्या कर अपने ग्राम गारावंडी के मक्का टिकरा के आम पेड़ के नीचे लाश को फेंक दिया हूं आकर ले जाना।

रिपोर्ट पर एएसपी दौलत राम पोर्ते व एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह घनेश्री ने आरोपी की पतासाजी के लिए तत्काल टीम गठित की व आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय नेताम पिता राजूराम नेताम उम्र 22 वर्ष निवासी खासपारा गारावंडी थाना केशकाल की तलाश प्रारंभ की गई। आरोपी की तलाश के दौरान अजय नेताम द्वारा फरार होने की मंशा से फॉरेस्ट नाका के पास बस का इंतजार करने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल फॉरेस्ट नाका पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मृतिका का अन्य लड़के के साथ प्रेम संबंध होने के कारण बदले की भावना से मृतिका को कुम्हारपारा गारावंडी के जंगल में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

महिला की हत्या कर शव के साथ रेप, देवर और ममेरा भाई गिरफ्तार, ऐसे मिला सुराग, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन