सोशल मिडिया इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार, इस मामले में की गई कार्रवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सोशल मिडिया इंफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आकांक्षा पर आरोप है कि उसने मंत्री और विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसकी शिकायत के बाद उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया और आज शुक्रवार को सीतापुर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर एक दिन पूर्व सीतापुर थाना में शिकायत आवेदन दिया गया था। जिसमें इंफ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो पर शासकीय भूमि व आंगनबाड़ी कार्य को लेकर झूठे आरोप लगाने का आरोप है।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो द्वारा सार्वजनिक मंच पर की गई टिप्पणी न केवल मर्यादाहीन है, बल्कि इससे जनप्रतिनिधियों की छवि को ठेस पहुंची है। आकांक्षा ने सोशल मीडिया का दुरूपयोग किया है। पत्रकार न होते हुए भी पत्रकारिता जैसा आचरण कर सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया गया।
आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। सीतापुर थाने में अपराध क्रमांक 471/25, धारा 353(2) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आपको बता दें कि, इसके खिलाफ पहले से कई थानों में शिकायतें हैं। जिसमें गलत सूचना फैलाने का आरोप है। शुक्रवार को पुलिस ने इंफ्लूएंसर आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना में जुट गई है।
इस वीडियो पर हुई कार्यवाही , क्लिक करें
https://www.instagram.com/p/DSo1oonkTQW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम आ रहे गाड़ी चालक से लूट, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी है जिलाबदर











