विधायक दल की बैठक पर सबकी निगाहें : कभी भी हो सकता है CM का ऐलान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) :- भाजपा केंद्रीय पर्यवेक्षकों का विधायक दल के साथ बैठक शुरू हो गई है। बैठक में CM चेहरे को लेकर चर्चा की जाएगी । बताया जा रहा है कि बैठक के बाद CM के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
बता दे की छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। वहीं सीएम के लिए तीन चार का कद्दावर नेताओं का नाम सामने आए हैं जिसमें प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री रही रेणुका सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नाम को लेकर घोषणा कर सकती है।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मुख्यमंत्री को लेकर चौकाने वाले नाम आने के संकेत दिए हैं। अब देखना यह है की विधायक दल की बैठक में किसके नाम की मुहर लगती है। अभी सबकी निगाहें विधायक दल की बैठक पर टिकी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX
अन्य खबर भी पढ़े
अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू का विजय आभार रैली : जनता का जताया आभार, कही ये बात…