छत्तीसगढ़ मे तीन दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकाने, इस वजह से रहेगा बंद, जारी हुआ आदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ मे तीन दिन के लिए समस्त शराब दुकाने बंद रहेंगी। इसके लिए आदेश जारी किया गया है । अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तिथि 22 जनवरी, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी 2024 महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर समस्त मदिरा दुकानें बंद रहेंगी।
इस हेतु कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने भी इन तिथियों को शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेशानुसार अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तिथि 22 जनवरी, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी 2024 महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर जिले की समस्त मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। उक्त दिवस को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें तथा मद्य भाण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आबकारी अमले को उक्त शुष्क दिवसों में किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भंडारण तथा तस्करी न हो इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने के निर्देश दिये है। शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने और उन्हें जप्त करने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
यह खबर भी जरूर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: शराब पिलाने को लेकर युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार