एलेन इंस्टीट्यूट रायपुर ने किया नवापारा में सेमिनार का आयोजन, बच्चो और अभिभावकों को करियर के प्रति किया जागरूक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर के वृंदावन कुंज में 20 जुलाई 2025 रविवार को पहली बार एलेन इंस्टीट्यूट, रायपुर का सेमिनार आयोजित किया गया। आयोजकों और अभिभावकों ने पूरी सक्रियता से कार्यक्रम में रुचि ली। आयोजकों में मुख्य निधि अग्रवाल, प्रियंका जैन और आयुष जैन थे।
सेमिनार का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चो और अभिभावकों में करियर के प्रति जागरूकता बढ़े। एलेन के सुमीत ने बच्चो को ओलिंपियाड की जानकारी दी, जिसमें ज़ोनल लेवल, स्टेट लेवल, नेशनल लेवल और इंटरनेशनल लेवल की जानकारी थी। मार्कशीट और ओलिंपियाड में से किसकी तैयारी बच्चो को भविष्य में काम आती है, ये भी समझाया गया।
पेरेंटिंग विषय पर एलेन इंस्टीट्यूट की शालिनी और दिव्या ने अभिभावकों को बताया कि शिक्षक और माता पिता ही बच्चो को नजदीक से समझते हैं, मित्र तो कई हो सकते हैं। कुछ अभिभावकों के बच्चे कक्षा पांचवीं से छोटे थे, फिर भी उन्होंने सेमिनार में काफी सक्रियता दिखाई। एलेन इंस्टीट्यूट के दीपांशु और सुभाष ने पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था देखी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM