स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में प्रवेश सीटों का आबंटन 6 मई को, राजिम, फिंगेश्वर, छुरा में इस तिथि को होगा आबंटन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राकेश :– गरियाबंद जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश लाटरी के माध्यम से किया जाना है। इस हेतु दिनांक 06 मई 2025 दिन मंगलवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में प्रवेश हेतु लॉटरी किया जाएगा।

ज्ञात हो कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में कक्षा पहली के लिए 50 सीट के लिए प्रवेश हेतु आज दिनांक 03 मई तक कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए हैं , तथा आने वाले अगले 5 मई तक कुछ और आवेदन प्राप्त हो सकते हैं, जिसमें से 50 सीट के लिए लॉटरी किया जाएगा। बाकी अन्य कक्षाओं में पहले से ही सभी सीटें भरी हुई हैं।

कक्षा 11 वी के लिए पर्याप्त सीटें खाली हैं जिसके लिए मात्र 06 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अतः उसमे लॉटरी करने की आवश्यकता नहीं है। लॉटरी करने हेतु समय 06 मई 2025 प्रातः 10 बजे से रखा गया है जो कि शाला प्रबंधन समिति, अन्य गणमान्य तथा सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के समक्ष किया जाएगा। अतः उन सभी पालकों से आग्रह किया गया है कि जिन्होंने अपने बच्चों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वे लॉटरी प्रक्रिया में अवश्य शामिल होना सुनिश्चित करेंगे।

इसी तरह गरियाबंद जिले के राजिम, फिंगेश्वर, छुरा, देवभोग में 9 मई 2025 को लाटरी के मध्यम से सीट आबंटन की कार्यवाही की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम नगर में ITI खुलवाने एकजुट हुए जनप्रतिनिधि, विधायक रोहित से मिलकर की मांग

Related Articles

Back to top button