दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बिलासपुर जिले के उसलापुर पेट्रोल पंप के पास की है।
मृतक की पहचान सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम सागर निवासी अर्जुन सूर्यवंशी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। अर्जुन पेशे से पोताई का काम करता था और रोज की तरह शनिवार सुबह काम के सिलसिले में बाइक से बिलासपुर आ रहा था। जैसे ही वह उसलापुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्जुन सड़क पर जा गिरा और उसके सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। हादसे के वक्त अर्जुन के पीछे गांव के ही दो अन्य युवक भी आ रहे थे, जिन्होंने तत्काल उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक अर्जुन की मौत हो चुकी थी। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे को अंजाम देने वाले वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
भीषण सड़क हादसा: दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, तीन की मौत











