गरियाबंद ब्रेकिंग: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, पिता हुआ घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं उसके पिता की घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को गरियाबंद मालगांव से छुरा जाने वाले मार्ग पर ग्राम कस के पास पिकअप वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बेटा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता घायल हो गया। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को संजीवनी 108 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक ग्राम आलेखुटा का रहने वाला था, जो अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम कसेरू आया हुआ था। कसेरू से घर लौटते समय ग्राम कस के पास यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। News Updating…
Video-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक की दर्दनाक मौत, एक घायल