आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती : आवेदन 18 जून तक आमंत्रित, इन 14 ग्राम पंचायतों में होगी भर्ती

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक और सहायिका के 15 पदों पर भर्ती के लिए आगामी 18 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 18 से 44 साल तक की आयु की, उसी गांव अथवा वार्ड की महिला आवेदन कर सकतीं है। आवेदन पत्र सीधे अथवा पंजीयन डाक के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। 

परियोजना अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत कुरूद के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 16 में कार्यकर्ता और सहायिका तथा ग्राम पंचायत मंदरौद, सिवनीकला, भैसबोड़, कातलबोड़, खर्रा, भेण्डसर, भेलवाकूदा, कचना, गणेशपुर, सरबदा, चरमुड़िया, राखी, डांडेसरा और सिलीडीह के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत अथवा एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कुरूद से सम्पर्क किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

धमतरी जिले के तीन वनग्राम बनेंगे राजस्व गांव, 15 दिवस के भीतर लिखित-मौखिक दावा-आपत्तियां आंमत्रित

Related Articles

Back to top button