पशुधन विकास विभाग गरियाबंद के लिए बड़ी सौगात, जिलास्तरीय रोग अनुसंधान प्रयोगशाला की मिली स्वीकृति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राकेश :– जिला पशु चिकित्सालय के लोकार्पण पश्चात उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला गरियाबंद के स्थापना अंतर्गत जिला बनने के 13 वर्ष उपरांत जिला रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (पैथालॉजी लैब) के स्थापना की स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त हुई है। जो कि पशु रोगों की जाँच हेतु महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
अभी तक पशु रोगों की जाँच के लिए रक्त, सीरम, दूध, यूरिन आदि के सैंपल रायपुर स्थित पैथालॉजी लैब में भेजे जाते थे, जिनकी रिपोर्ट आने में विलंब होता था फलस्वरूप पशु रोग उपचार एवं उनके निदान में कठिनाई होती थी। जिले में पैथालॉजी लैब की स्थापना हो जाने से अब सेम्पल जाँच से संबंधित सभी कार्य गरियाबंद में ही होंगे, जिससे पशु चिकित्सकों को उपचार करने में सुगमता होगी तथा अंचल के पशुपालक किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक डॉ. ओपी तिवारी ने बताया कि जिलास्तरीय पैथालॉजी लैब संचालन के लिए शासन द्वारा डॉ. रागिनी हजारी की नियुक्ति की गई है जो माइक्रोबायोलॉजिस्ट के रुप में रोग अनुसंधान के विशेषज्ञ हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR