लाईवलीहुड कॉलेज में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने आवेदन आमंत्रित, इन कोर्स में मिलेगा प्रशिक्षण
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले के इच्छुक योग्यताधारी युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने हेतु जिला कौशल विकास प्राधिकरण गरियाबंद द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है। युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, आजीविका विकास मिशन (एलडीपी) एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिले के इच्छुक योग्यताधारी युवक-युवती रोजगार एवं स्वरोजगार के विभिन्न कोर्सो में कौशल प्रशिक्षण हेतु आवश्यक दस्तावेज सहित अपना आवेदन कार्यालय कलेक्टर जिला कौशल विकास प्राधिकरण, गरियाबंद के कक्ष कमांक-40, संयुक्त जिला कार्यालय, गरियाबंद एवं लाईवलीहुड कॉलेज (पॉलिटेक्निक कॉलेज), दर्रा पारा गरियाबंद में कार्यालयीन समय सुबह 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक जमा कर सकते हैं।
इन योजनाओ के अंतर्गत मिलेगा प्रशिक्षण
सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण गरियाबंद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कौशल प्रशिक्षण हेतु मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत क्रमशः कोर्स ब्यूटी थेरेपिस्ट, डिजिटल कैटलॉगर, घरेलू डेटा एंट्री ऑपरेटर, मल्टी स्किल तकनीशियन (खाद्य प्रसंस्करण), ड्राइविंग सहायक, फील्ड तकनीशियन कंप्यूटिंग और पेरिफेरल्स, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, मेसन टाइलिंग, मल्टी-कुजीन कुक, मशरूम उत्पादक, रिटेल सेल्स एसोसिएट, स्व-रोज़गार दर्जी, सिलाई मशीन ऑपरेटर, सोलर पंप तकनीशियन और टैक्सी ड्राइवर का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत क्रमशः कोर्स फोर व्हीलर सर्विस असिस्टेंट, इन स्टोर डिमॉन्स्ट्रेटर, घरेलू आईटी हेल्पडेस्क अटेंडेंट और रैटेल सेल्स एसोसिएट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। आजीविका विकास मिशन अंतर्गत क्रमशः कोर्स बांस आधारित टोकरी बनाना, फास्ट फूड खाना बनाना और केक बनाना सिखाया जायेगा। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत क्रमशः कोर्स दर्जी, पारंपरिक टोकरी निर्माता और सहायक नाई-सैलून सेवाएँ आदि कोर्सो में जिले में पंजीकृत व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
यह खबर भी जरूर पढ़े
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती : फिजिकल प्री टेस्ट कार्यक्रम का आयोजन, ऐसे हो सकते है शामिल