सुरसाबांधा के समाधान शिविर में 10 हजार 666 आवेदनों का किया गया निराकरण, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों ने किया हितग्राही मूलक सामग्री वितरण

सुशासन तिहार से दूर हो रही है नागरिकों की समस्याएं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम सुरसाबांधा में आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को हितग्राही मूलक सामग्री जैसे समाज कल्याण विभाग द्वारा एक ट्राइसायकल, एक बैशाखी, मत्स्यपालन विभाग द्वारा मत्स्य पालकों को 5 मत्स्य जाल एवं दो आइस बाक्स, कृषि विभाग द्वारा 4 किसानों को धान बीज का वितरण एवं चार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 गर्भवती माताओं को मेडिकेडेट मच्छरदानी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई और अन्नप्रासन्न किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी की गई।

शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष चन्दूलाल साहू  ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल पर सुशासन तिहार का आयोजन पूरे प्रदेश भर में किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं विभिन्न गांवों में औचक मौके पर पहुंचकर नागरिकों के मांग एवं समस्याओं को निराकरण कर रहे है। साथ ही शासन-प्रशासन गांव-गांव में लोगों के बीच पहुंच रहे है तथा पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर रहे है। 

15 ग्राम पंचायतों हुए शामिल

इस दौरान कलेक्टर बी.एस उइके ने बताया कि सुरसाबांधा के क्लस्टर में 15 ग्राम पंचायतों के शामिल किया गया था, जिसमें कुल 10 हजार 675 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 10 हजार 666 आवेदनों का निराकरण अधिकारियों द्वारा कर लिया गया है। साथ ही 9 आवेदन के लिए उच्च कार्यालय भेजे गये है। वहां से स्वीकृति होने के उपरांत उनका भी निराकरण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित प्राप्त हुआ है। इसके लिए 15 मई तक नाम जुड़वाने के लिए सर्वे कार्य कराया गया था। श्री उइके ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा लगातार की जा रही है। जिन हितग्राहियों का आवास स्वीकृत हो चुका है। आवास निर्माण को पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि रबी सीजन में फसल चक्र परिवर्तन करे। धान के बदले अन्य नगदी फसल ले। 

इस दौरान जनपद अध्यक्ष इंद्राणी साहू, जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाड़िक, पूर्व विधायक संतोष उपाध्यय ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम विशाल महाराणा, डिप्टी कलेक्टर अंजली खलको, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

सुरसाबांधा क्लस्टर में ग्राम पंचायत लोहरसी, भेण्ड्री, रवेली, सहसपुर, धुरसा, तर्रा, कुरूसकेरा, सुरसाबांधा, कुण्डेल, बरोंडा, सिंधौरी, चौबेबांधा, श्यामनगर, लफंदी और परतेवा शामिल थे। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे। साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने की अपील की गई।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद पुलिस द्वारा “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने शामिल होकर दिया संदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film