पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस को बताई मौत की झूठी कहानी, ऐसे खुला मौत का राज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया गया कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। वारदात के बाद आरोपी पति ने स्वयं थाने पहुंचकर मौत की झूठी कहानी बताई। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार अमगांव निवासी जंगल साय ने 17 मार्च को कमलेश्वरपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह 10 बजे वह जंगल की ओर गया था। दोपहर तीन बजे वापस लौटा तो उसकी पत्नी लालो बाई घर के आंगन में गिरी पड़ी थी। उसकी मौत हो चुकी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमॉर्टम में हत्या का खुलासा
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौत की पुष्टि हुई। उसकी मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का बताया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के होश उड़ गए और तत्काल महिला के पति जंगल साय को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करने लगा, जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पत्नी लालो बाई की पीट-पीटकर हत्या करना स्वीकार किया।
चरित्र शंका में हत्या, जेल भेजा गया आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लालो बाई के चरित्र को लेकर शंका करता था। इसी बात को लेकर 17 मार्च को पत्नी से विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने मोटे डंडे से लालो बाई की बेदम पिटाई कर दी। सिर सहित पीठ, पेट, पैरों एवं माथे पर चोट लगने से लालो बाई बेहोश होकर गिर गई एवं उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी जंगल साय (53) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM
यह खबर भी जरुर पढ़े
चरित्र शंका में पत्नी की हत्या, सामान्य मौत बताकर डॉक्टर के पास लेकर बॉडी, ऐसे हुआ खुलासा