युवती को सोशल मीडिया में अश्लील फोटो भेजने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किया मोबाइल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट भेजने व अश्लील फोटो अपलोड करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, आरोपी राकेश साहू द्वारा एक युवती के सोशल मीडिया मैसेंजर पर अश्लील कमेंट व फोटो भेजकर कर परेशान कर रहा था। युवती के शिकायत करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद कर जब्त किया गया है। मामला जांजगीर चांपा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
अश्लील फोटो-मैसेज भेजकर युवती को करता था परेशान
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाने में युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें युवती ने बताया कि फेसबुक में राकेश साहू (28) नाम का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया था। इस दौरान राकेश साहू ने फेसबुक के मैसेंजर में अश्लील फोटो भेजकर अश्लील मैसेज कर युवती को परेशान करने लगा। इससे परेशान होकर अपने परिजनों के साथ सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने आरोपी पर धारा 509(ख), 67(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी राकेश साहू की गिरफ्तारी के लिए साइबर टीम की मदद से मोबाइल लोकेशन लिया गया। इस दौरान आरोपी राकेश साहू को नवागढ़ थाना क्षेत्र में होने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और उसे उसके निवास भाटापारा वार्ड नंबर 11 बरमबाबा चौक के पास से हिरासत में ली। पूछताछ करने पर आरोपी राकेश साहू ने जुर्म कबूल किया। वही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल एक मोबाइल को बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA