गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 33 मवेशियों को बूचड़खाने ले जाते तीन तस्कर गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस ने मवेशियों को बेचने के लिए ओडिशा ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर 33 मवेशियों को भूखा रखकर और शारीरिक यातनाएं देकर अवैध बिक्री के लिए बूचड़खाने ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पूरा मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।

देवभोग पुलिस ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम घोघर लाटापारा गोठान के पास कुछ लोग अवैध रूप से कृषि पशुओं (गाय, बैल, बछड़ा, बछिया) को ओडिशा ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर मौके पर भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की तस्दीक की। जहां पुलिस टीम ने 33 मवेशियों के साथ संदिग्ध लोगों को घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सिंधूराम नागेश, मानसिंह नागेश और सुरेश नागेश बताए। तीनों खजूरपदर थाना देवभोग के रहने वाले हैं।

पुलिस ने तीनों से मवेशियों के परिवहन एवं विक्रय के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे, जिस पर तीनों कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4/10, 6/10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। उक्त कार्रवाई में देवभोग पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

  • सिंधूराम नागेश पिता नागमुंदिया नागेश (28 वर्ष) निवासी खजूरपदर थाना देवभोग।
  • मानसिंह नागेश पिता डमरूधर नागेश (50 वर्ष) निवासी खजूरपदर थाना देवभोग।
  • सुरेश नागेश पिता मानसिंग नागेश उम्र (24 वर्ष) निवासी खजूरपदर थाना देवभोग जिला गरियाबंद।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

कोपरा के गौशाला में 19 गायों की मौत, ग्रामीणों का आरोप समिति नही कर रही मवेशियों की देखभाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई ये वजह

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन