पी.एम. श्री हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय नवापारा में “आर्ट ऑफ लिविंग” की चार दिवसीय कार्यशाला का भव्य शुभारंभ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पी.एम. श्री हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय गोबरा नवापारा में ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ की चार दिवसीय विशेष कक्षाओं का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से अमित मखीजा एवं सुनील नागवानी ने मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आयोजित यह चार दिवसीय कार्यशाला निश्चित ही विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाएगी तथा उन्हें तनावमुक्त और आत्मविश्वासी जीवनशैली की ओर प्रेरित करेगी।
इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से लेकर कक्षा दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता और रुचि के साथ भाग लिया। विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एस. एन. देवांगन, भुवन लाल अवसरीया, राजेश अवसरीया, दुर्गेश बंजारे, महेश वर्मा, सोनू साहू, अश्वनी साहू, सौरभ साहू, चन्द्रकांत धनकर, हिमानी दास, अल्फिया बानो, रेणुका यादव, कुसी सीखा, आरती तिवारी, अर्चना सिंह एवं प्रगति बरेठ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और बच्चों के उत्साह में चार चाँद लगाए।
कार्यशाला के प्रथम दिवस में प्रशिक्षकों ने बच्चों को शरीर की ऊर्जा, उसके विभिन्न अंगों और उनके महत्व के बारे में सरल और प्रभावशाली ढंग से जानकारी दी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को प्राणायाम और योग के कई व्यायाम भी सिखाए गए, जिन्हें करके सभी बच्चों ने अपने भीतर सकारात्मक ऊर्जा और ताजगी का अनुभव किया। बच्चों के चेहरे पर उत्साह और आनंद की झलक देखते ही बन रही थी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p