ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट हुई सार्वजनिक, मस्जिद से पहले था बड़ा हिन्दू मंदिर, मिले ये सबूत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर की ASI की सर्वे रिपोर्ट आज गुरुवार रात मे सार्वजनिक की गई है । रिपोर्ट हिंदू-मुस्लिम दोनों पक्षों को सौंपी गई है। इसके बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रिपोर्ट में मंदिर होने के 32 सबूत मिले हैं। दीवारों पर कन्नड़, तेलुगु, देवनागरी और ग्रंथा भाषाओं में लेखनी मिली है।

उन्होंने कहा कि भगवान शिव के 3 नाम भी मिले हैं जनार्दन, रुद्र और ओमेश्वर। मस्जिद के सारे पिल्लर पहले मंदिर के थे, जिन्हें बदल कर मस्जिद बनाने मे उपयोग किया गया है । मस्जिद की पश्चिमी दीवार से साफ पता चला है कि वह मंदिर की दीवार है। यह दीवार 5 हजार साल पहले नागर शैली में बनी है। दीवार के नीचे 1 हजार साल पुराने अवशेष भी मिले हैं।

हनुमान और गणेश की खंडित मूर्तियां भी मिली हैं। दीवार पर त्रिशूल की आकृति मौजूद है। मस्जिद में औरंगजेब काल का शिलापट भी मिला है। तहखाना में भी हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली हैं। ASI ने जदुनाथ सरकार के इस निष्कर्ष पर भरोसा जताया है कि 2 सितंबर 1669 को मंदिर ढहा दिया गया था।

आपको बता दे कि 4 जनवरी को वाराणसी कोर्ट ने सर्वे रिपोर्ट की हार्ड कॉपी दोनों पक्षों को देने का फैसला सुनाया था। इसके बाद आज गुरुवार यानी 24 जनवरी की सुबह सीलबंद रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट के पटल पर रखी गई। जज के सामने लिफाफा खोला गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

Home

Related Articles

Back to top button