स्कूल में दो छात्रों के बीच विवाद: क्लासमेट पर ब्लेड से हमला, आरोपी फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– स्कूल में दो छात्रों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे छात्र पर ब्लेड से हमला कर दिया। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से हमलावर छात्र फरार है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, दादर माध्यमिक शाला में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों सातवीं कक्षा के छात्र हैं। शनिवार को अवकाश के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद एक छात्र ने पीड़ित छात्र की गर्दन और चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया। घायल छात्र को जिला चिकित्सा महाविद्यालय ले जाया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
शिक्षक के अनुसार, हमलावर छात्र स्कूल नहीं आया था। परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी छात्र उनके बच्चे के साथ मारपीट कर चुका है। आरोपियों ने उसका छाता भी छीन लिया था। घटना की सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस फरार छात्र की तलाश में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
नाबालिग लड़की की हत्या की खेत में फेंका शव, रिश्तेदार ने की हत्या, ये वजह आई सामने