गरियाबंद ब्रेकिंग: पति पर प्राणघात हमला, खाना मांगा तो डंडे से पति के सिर पर किया वार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद में एक महिला ने अपने पति पर डंडे से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पति ने खाना मांगा, तो गुस्से में आकर पत्नी ने पति के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पति को अस्पताल में भर्ती किया गया। मामला जिले के पिपरछेड़ी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार आमझर निवासी डायमंड सोरी अपने पत्नी रामकुमार सोरी के साथ ससुराल भैंसादादर में रहकर मजदूरी का काम करता है। 3 दिसंबर को डायमंड खेत में काम करने गया था। शाम को काम से लौटने के बाद चूल्हा के पास बैठा था। उसकी पत्नी राजकुमारी खाना बना रही थी। इसके बाद डायमंड ने अपनी पत्नी से खाना मांगा, तो राजकुमारी गाली गलौज करने लगी। दोनों के बीच विवाद हो गया।
गुस्से में आकर राजकुमारी ने पति के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल डायमंड को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने राजकुमारी के खिलाफ धारा 296, 351 (2), 109 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में महिला ने अपराध स्वीकार कर लिया। जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e