जंवईबांधा में बी.पी.एड. छात्र खेल अध्यापकों का किया गया सम्मान, प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं बनी चैंपियन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :–  शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जंवईबांधा में 15 दिवसीय इंटरशीप के तहत नेताजी सुभाष कालेज बेलभाठा अभनपुर के बी.पी.एड. खेल शिक्षकों के लीडर जितेश कुमार, गौरी साहू व युवराज के ग्रुप मुकेश ध्रुव, दीपक साहू, प्रतीक खेस्स, पवन तिर्की, राजेन्द्र साहू, ख़ुमेश नेताम, थानेश्वर हरवेश द्वारा बच्चों को विभिन्न मनोरंजनात्मक खेल गतिविधि कराते हुए, खेल की बारिकीयों को बताया गया।

जिसमे जुम्बा योगा एरोबिक, म्यूजिक गेम, लेजियस व्यायाम, हुप्स व्यायाम, वांडस व्यायाम, बेस बाल, रस्सी खीच, कबड्डी, बालीबाल, खो-खो सहित विभिन्न खेलो को मनोरंजनात्मक ढंग से सिखाते हुए, खेल की बारिक से बारिक स्टेप व नियम को भी बताया गया। जिसे बच्चों ने खेल क़ो सीखा व आनंद भी लिया। खेल शिक्षकों द्वारा खेल को ऐसे मनोरंजनात्मक तरीके से सीखाया कि शाला के सभी बच्चों ने बढ़-चढ कर भाग भी लिया व सीखा भी। आमतौर पर खेल में सभी बच्चों की रूचि नही होती लेकिन खेल मनोरंजनात्मक तरीके होने से सभी बच्चे उत्साह से खेले, बच्चों को खेलने पर उनके चेहरे पर बोरियत कही पर नहीं झलकी।

बी.पी.एड. खेल शिक्षकों के लिए आयोजित सम्मान समारोह मुख्य अतिथि सरपंच मुकेश साहू, एस.एम.सी.अध्यक्ष राकेश साहू की अध्यक्षता व एस.एम.सी.उपाध्यक्ष डुकेश साहू, पुरषोत्तम साहू, खेल प्रशिक्षक हेमंत कुमार, विकास बांधे व पुष्पेन्द्र साहू के विशिष्ट अतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

सातवीं कक्षा को मिली चैंपियन ट्राफी

बी.पी.एड.खेल शिक्षको द्वारा इंटरशिप के अंतिम दिवस अन्तर्कक्षा विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमे कक्षा सातवीं के बच्चे सबबसे अधिक खेलों में विजयी हुए। जिस पर सातवीं कक्षा को चैंपियन की ट्राफी से अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। शाला के बच्चों द्वारा की गई सामूहिक नृत्य ने उपस्थित सभी लोगों का मन को मोह लिए। प्रशिक्षणरत खेल शिक्षको द्वारा विभिन्न खेलो मे विजेता बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मेडल व शाला के सभी बच्चों को आकर्षक ट्राफी कलम गिफ्ट किए गए। प्रधान पाठक ओमप्रकाश सोनकला द्वारा शाला परिवार की ओर से सभी बी पी एड खेल शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, श्रीफल कलम व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया व नवनिर्वाचित सरपंच मुकेश साहू, राकेश साहू व डुकेश साहू का भी श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

पढाई के साथ खेल भी जरूरी

खेल शिक्षकों ने सात दिवसीय इन्टरशिप के तहत शाला मे अपने अनुभव को अविस्मरणीय बताया व बच्चों की खेल के प्रति लगन व समझ की तारीफ की। उन्होंने शाला परिवार के सहयोगात्मक व्यवहार के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सरपंच मुकेश साहू ने कहा कि पढाई के साथ खेल भी जरूरी है चूंकि स्वास्थ शरीर में अच्छे विचार उत्पन्न होते है, खेल शिक्षकों द्वारा बच्चों को खेल सिखाने से बच्चों में अनुशासन की भावना आएगी, जिससे बच्चे पढाई व खेल के क्षेत्र समाज व गांव का नाम रोशन करेंगे।

प्रधान पाठक ओमप्रकाश सोनकला ने कहा कि नेताजी सुभाष कालेज के खेल शिक्षको ने बच्चों को सात दिनो में लगन व समर्पित होकर खेल सिखाया, वह देखते ही बनता था, शिक्षकों ने बच्चों के प्रति काफी मेहनत किया, जिसे बच्चों ने सीखा भी। निसंदेह यही बच्चे आगे चलकर खेल व पढाई के क्षेत्र में शाला का नाम रोशन करेंगे। इसमें सुभाष कालेज के खेल शिक्षकों के योगदान को भुलाया नही जा सकेगा व सभी खेल शिक्षकों का मेहनत व समर्पण भाव से खेल सीखाने के लिए धन्यवाद दिया गया।

बच्चों को किया पुरूस्कृत

त्रैमासिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए हुए क्रमशः छटवीं मे भगवती यादव, ओम साहू सातवीं में भगवती तारक, जामुनी यादव व उपासना साहू और कक्षा आठवीं मे प्रतिभा साहू, टिकेश्वरी तारक व संध्या को सरपंच मुकेश साहू द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। वही विशिष्ट अतिथि हेमंत कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए तीनों कक्षा मे प्रथम आए हुए छात्र छात्राओं को राशि देकर पुरूस्कृत किया। 

इस अवसर पर सरपंच मुकेश साहू, एस.एम.सी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वय राकेश साहू व डुकेश साहू, पुरुषोत्तम साहू, प्रधान पाठक ओमप्रकाश सोनकला, शिक्षक चेतन लाल साहू, शिक्षिका अंजूलता गिलहरे व जीरा जोगी, खेल प्रशिक्षक हेमंत कुमार, विकास बांधे व पुष्पेन्द्र साहू, गजाधर साहू, मनोज सेन, जितेश कुमार, गौरी साहू, युवराज, मुकेश ध्रुव,  दीपक साहू, प्रतीक खेस्स पवन तिर्की, राजेन्द्र साहू, ख़ुमेश नेताम. थानेश्वर हरवंश, मीरा नेताम, प्रियंका सोरी
भूमिका ठाकुर, रितु सिन्हा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। सम्मान कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक जितेश कुमार व छात्र चिन्मय साहू ने किया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एनएसएस की छात्रा लेखनी साहू ने राज्यपाल से की सौजन्य भेंट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button