विधायक का प्रयास लाया रंग : अब तोरला में खुला ITI सेंटर, इस वर्ष प्रवेश लेने ऐसे करें आवेदन…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू के अनुशंसा एवं अथक प्रयास से ग्राम तोरला में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई.टी.आई. ) के अंतर्गत कोपा (कम्प्युटर ऑपरेट एण्ड प्रोग्रामिंग ) का ब्रांच 24 सीटों के साथ इसी सत्र से प्रारंभ करने की स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन से मिली है ।
जिसमें 10वी उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं प्रवेश हेतु दिनॉक 11जुन 2023 तक लिंक https://slcm.cgstate.gov.in/ITI_onlineapplication/UserLogin.aspx में आनलाईन फार्म भर सकते है । जिसका चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई.टी.आई.) के खुलने से ग्रामीण बच्चों के तकनीकि गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होगी तथा इससे रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा । ग्रामीण बच्चे भी शहरी बच्चो के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए तकनीकि गुणवत्ता से परिपूर्ण हो जाएंगें।

छात्र छात्राओं को प्रवेश हेतु ऑनलाईन फार्म भरने की अंतिम तिथि 11.06.2023 तक रहेगी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई.टी.आई.) के शुभांरभ से आसपास गॉव के छात्र-छात्राओं एवं पालकगण सहित ग्राम तोरला के ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है ।
This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place
Thanx
I appreciate you sharing this blog post. Thanks Again. Cool.