CGPSC:खुमेंद्र ने किया अपने गांव का नाम रोशन ,फारेस्ट रेंजर के पद पर हुआ चयन,ऐसे मिली सफलता
( छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- सरकारी नौकरी हर कोई पाना चाहता है लेकिन आज के दौर मे ये बिना कड़ी मेहनत और लगन के इतना आसान भी नहीं है लेकिन इसे सच किया है आदर्श ग्राम करेली छोटी मगरलोड के युवा खुमेंद्र साहू ने ।बचपन से मेघावी रहे खुमेंद्र का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा मे फारेस्ट रेजर के पद पर चयन हुआ है ।
खुमेंद्र बचपन से ही पढ़ाई मे मेधावी रहे उनका चयन कक्षा पाचवी मे ही जवाहर नवोदय विद्यालय माना रायपुर मे हुआ वहाँ से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूर्ण किये उसके बाद खुमेंद्र शासकीय इंजीनियिंग कॉलेज रायपुर से मेकेनिकल मे बी ई कर एम टेक शंकराचार्य कॉलेज से पूर्ण किया। कॉलेज के दिनों मे ही पिता स्व भीषम साहू माता स्व कल्याणी के स्वर्गवास हो जाने से भी खुमेंद्र ने अपना धैर्य नहीं खोया और निरंतर अपनी तैयारी मे लगे रहे और अब फारेस्ट रेंजर के पद पर चयनित हुये है।
खुमेंद्र के चयन की सूचना देर रात जब गाँव पंहुची तो गाँव मे हर्ष का माहौल हो गया। खुमेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के सूक्ष्म आशीर्वाद व परिवार जानो के साथ ही अपने भाई वकील लकेश्वर चंद्राकर, छोटे भाई तुपेन्द्र साहू मित्र डॉ ऐश्वर्य साहू को दिया।
मित्रो व परिजनों ने दी बधाई
खुमेंद्र को खेमराज साहू (ऑस्ट्रेलिया निवासी ), खिलेश साहू, वंदना साहू (अमेरिका निवासी ), विष्णु कुमार (पूर्व सरपंच ), वेदकुमार साहू ( शिक्षक ), मनबोध राम ( शिक्षक ), रिखी साहू, मणि साहू,मनोहर साहू, अनुसोईया साहू, मित्र चंद्रप्रकाश साहू(तकनिकी शिक्षक) ,बलराम साहू ( शिक्षक ), वेदप्रकाश चंद्राकर ( भारतीय सेना ) मोनू, ऋषभ, मनिंद्रजय, नागेश, प्रभात, संदीप, गिरजा, अक्षित, रूपेंद्र, तोशन, आदि ग्रामीण जनो ने बधाई प्रेषित की है ।