बाबा गरीबनाथ सहस्त्र जलधारा अभिषेक : मुख्य यजमान होंगे विधायक, इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

सांसद बृजमोहन अग्रवाल सांसद, रूप कुमारी चौधरी, राजिम विधायक रोहित साहू, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू शामिल होंगे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- श्री राजीवलोचन कुलेश्वर नाथ बोलबम कांवरिया संघ के द्वारा दिनांक 12 अगस्त 2024 दिन सोमवार को देवाधिदेव महादेव बाबा गरीब नाथ का सहस्त्र जलधारा अभिषेक कार्यक्रम अयोजित है। विदित हो कि विगत 23 वर्षों से श्री राजीवलोचन कुलेश्वर नाथ बोल बम कांवरिया संघ के द्वारा धर्म नगरी राजिम में स्थित बाबा गरीब नाथ का सहस्त्र जलधारा अभिषेक का कार्यक्रम किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में मंत्री सांसद विधायक एवं क्षेत्र के हजारों लोग शामिल होते हैं।

सहस्त्र जलधारा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है। मानव श्रृंखला बनाकर सोमवार को बाबा गरीब नाथ का सहस्त्र जलधारा से अभिषेक किया जाएगा। भक्तों के उत्साहवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग झरोखा का भी प्रातः 11:00 बजे से प्रस्तुतीकरण होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के सभी सदस्य जुटे हुए। समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओ से शामिल होने की अपील की है।

कार्यक्रम में शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं महानदी में एनडीआरएफ टीम की तैनाती को लेकर गरियाबंद जिला के कलेक्टर दीपक अग्रवाल एवं जिला के पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कामले के दफ्तर में संघ के सदस्यों द्वारा ज्ञापन सौंपा जा चुका है। स्थानीय नगर पंचायत राजिम के द्वारा मंदिर परिसर के आसपास साफ सफाई, नदी स्थल की साफ सफाई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रंगमंच मंच की भी तैयारी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

चौथे सोमवार होगा बाबा गरीब नाथ का सहस्त्र जलधारा से अभिषेक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन