खेल जीवन में अनुशासन, स्वास्थ्य और टीम भावना को बढ़ावा देते हैं – गोपाल वैश्य
राष्ट्रीय खेल दिवस पर बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्व.मेजर ध्यानचंद जी की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन 30 अगस्त को इंडोर स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा खेल के विषय पर वाद – विवाद, फिटनेस टॉक का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ उप पुलिस अधीक्षक गोपाल वैश्य द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के अंत में विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक गोपाल वैश्य ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, स्वास्थ्य और टीम भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। कार्यक्रम में शिक्षक/ व्यायाम शिक्षक संजीव साहू ब्लॉक नोडल, गिरीश शर्मा, महेंद्र राजपूत, होरी साहू, महेंद्र यादव इत्यादि के सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी में गरियाबंद के युवाओं का परचम, नेपाल में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक