जादू-टोने के शक में बैगा की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में जादू-टोने के शक में एक बैगा की हत्या का मामला सामने आया है। बैगा की हत्या कर शव को गांव के खेत में फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम गोंगपाल के रहने वाले राजू पोडियम झाड़-फूंक का काम करता था। 2 दिन पहले राजू को जादू-टोने के शक में किसी ने हत्या कर दी थी। फिर उसके शव को खेत में फेंक दिया था। हत्या के अगले दिन सुबह जब गांव वाले खेत तरफ गए तो उन्होंने लाश देखी। फिर इसकी सूचना परिजन और पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके थाना के जवान पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। जांच में पता चला था कि गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर राजू की हत्या की है। जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में संजय पोडियामी, भीमा पोडियामी और मेसी मोडियामी है। तीनों ने घटना के एक दिन पहले ही रात में मृतक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हत्या से जुड़ी दूसरी खबर भी पढ़े…
प्रेमिका की हत्या कर तालाब किनारे फेंकी लाश : मुक्तिधाम के पास मिली थी लाश जानिए पूरा मामला