गरियाबंद जिले के इन जलप्रपातों पर जाना प्रतिबंधित, सुरक्षाकर्मी तैनात, प्रवेश द्वार पर लगाए गए बैरिकेड्स

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में एक युवती की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन ने गजपल्ला जलप्रपात को पूरी तरह से बंद कर दिया है। सुरक्षा कारणों से चिंगरा पगार जलप्रपात को भी अभी बंद रखा गया है। इसके साथ ही दोनों जलप्रपातों के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के लिए वन और पुलिस विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
बता दें कि मंगलवार को रायपुर से 5 लड़कियां और 2 लड़के पिकनिक मनाने गजपल्ला जलप्रपात आए थे। इस दौरान 18 वर्षीय युवती महविश खान की डूबने से मौत हो गई। 24 घंटे बाद युवती का शव बरामद हुआ। उसका शव झरने के नीचे खोल में फंसा हुआ था। इस घटना के बाद जिला प्रशासन के साथ वन विभाग और पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। वन और पुलिस विभाग ने जिले के जलप्रपातों में निगरानी बढ़ा दी है।
गजपल्ला जलप्रपात पूर्णतः बंद
वन विभाग के एसडीओ मनोज चंद्राकर ने बताया कि गजपल्ला जलप्रपात पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित है। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। जंगल के अंदर स्थित इस जलप्रपात तक पहुंचने के कई रास्ते हैं। कुछ रास्ते बंद कर दिए गए हैं, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से वहां पहुंचते हैं। फिलहाल गजपल्ला जलप्रपात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही गांवों में मुनादी भी करवाई गई है। टुईहामुड़ा के ग्रामीणों को भी हिदायत दी गई है कि वे किसी को भी गजपल्ला जलप्रपात की ओर न जाने दें।
एसडीओ मनोज चंद्राकर ने बताया कि गजपल्ला और चिंगरा पगार जलप्रपात की ओर जाने वाले रास्तों पर आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। पर्यटकों को भी बैनर-पोस्टर के जरिए गहराई में न जाने और स्टंट न करने की चेतावनी दी जा रही है। स्टंट करने वालों पर कार्रवाई भी हो सकती है।
जलप्रपातों पर सावधानी बरतना ज़रूरी
बता दें कि दुर्घटनाएँ लापरवाही से होती हैं। ऐसी जगहों पर सावधानी बरतना ज़रूरी है। कोई भी खुद को होशियार न समझे। अगर आपको तैरना नहीं आता, तो आपको पानी में नहीं उतरना चाहिए। दूसरी बात, पानी में उतरते समय आपको किसी की निगरानी में रहना चाहिए। ताकि अगर कोई अनहोनी हो जाए, तो तुरंत मदद मिल सके। समझदारी ही एकमात्र बचाव है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: जलप्रपात में डूबने से युवती की मौत, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची